दूल्हा, बैंड-बाजा और बाराती सब थे तैयार, अचानक आई पुलिस और दूल्हे को...
मंगलवार को जिले के होली चौक से बिल्सी इलाके में एक बारात जाने वाली थी. दूल्हे के परिवार वालों ने बारात की तैयारी कर ली थी. बैंड-बाजे वाले भी अपना गाना-बजाना शुरू कर दिए थे...
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नाबालिग लड़की से ब्याह रचाना दूल्हे को भारी पड़ गया. बारात निकालने की तैयारी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने घर के सामने से ही पकड़ लिया. दरवाजे पर अचानक से पुलिस को देख कर परिजनों के साथ-साथ बारात जाने की तैयारी कर रहे बराती हैरान हो गए.
क्या है मामला?
दरअसल, मंगलवार को जिले के होली चौक से बिल्सी इलाके में एक बारात जाने वाली थी. दूल्हे के परिवार वालों ने बारात की तैयारी कर ली थी. बैंड-बाजे वाले भी अपना गाना-बजाना शुरू कर दिए थे. इसी बीच किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी कि जिस लड़के की बारात गांव से निकलने जा रही है, वह नाबालिग है. इसके बाद वहां से स्थानीय पुलिस को तुरंत कार्रवाई का आदेश मिल गया.
VIDEO: मुंह में लगी है OXYGEN की पाइप, हाथ में मल रहे हैं खैनी
पुलिस रुकवाई शादी
मुख्यमंत्री पोर्टल से आदेश मिलने के बाद जिले की पुलिस आनन-फानन में दूल्हे के दरवाजे पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने देखा कि दूल्हा पगड़ी पहनकर बारात निकालने की तैयारी कर रहा है. तभी पुलिस ने पूरी तैयारी रुकवा दी.
RTO के अधिकारी ने ऑक्सीजन आपूर्ति वाहन के कागजात छीने, कहा-पंचायत चुनाव ज्यादा जरूरी
परिजन शादी पर अड़ गए
पुलिस द्वारा शादी रुकवाने के बाद दूल्हे के परिजन अपनी मर्जी से शादी पर अड़ गए. जबकि पुलिस ने शादी करने पर वर-वधू पक्ष समेत इस रस्म में सहयोग करने वाले टैंट व्यवसायी, हलवाई आदि सभी पर कार्रवाई की बात कही तो ये लोग मान गए. बाद में दूल्हे के परिजनों ने लिखित में दिया कि वो उसकी शादी बालिग होने के बाद करेंगे. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई.
Watch Video: अब नहीं होगी स्टीम मशीन खरीदने की जरूरत! बड़े काम का है यह देसी जुगाड़
WATCH LIVE TV