Mirzapur News: मां विंध्यवासिनी धाम में लगा 76 किलो चांदी का भव्य दरवाजा, बिहार के भक्‍त ने दिल खोलकर किया दान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2556451

Mirzapur News: मां विंध्यवासिनी धाम में लगा 76 किलो चांदी का भव्य दरवाजा, बिहार के भक्‍त ने दिल खोलकर किया दान

Mirzapur News: मीरजापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में बिहार के निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने गर्भगृह के निकास द्वार पर 76 किलो 800 ग्राम का चांदी का भव्य दरवाजा लगवाया. इस अनमोल भेंट की लागत कई लाख रुपये है. रविंद्र कुमार सिंह ने अपनी गहरी आस्था के चलते यह विशेष दरवाजा तैयार करवाया, जिसे मंदिर में स्थापित किया गया.

Mirzapur Vindhyavasini Mandir News

Mirzapur News: मीरजापुर के विंध्याचल स्थित विश्वप्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में एक अद्वितीय भक्ति का उदाहरण देखने को मिला. बिहार के औरंगाबाद निवासी और होटल व्यवसायी रविंद्र कुमार सिंह ने मंदिर के गर्भगृह के निकास द्वार पर चांदी का भव्य दरवाजा लगवाया है. इस दरवाजे का वजन 76 किलो 800 ग्राम है और इसे विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. 

भक्ति से सजी अनमोल भेंट
रविंद्र कुमार सिंह पिछले 40 वर्षों से हर महीने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. अपने श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में उन्होंने चांदी का यह दरवाजा भेंट किया है. श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने इस पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह भक्त की सच्ची श्रद्धा का परिचायक है. मां विंध्यवासिनी उनकी हर मनोकामना पूरी करें."  

कारीगरों की बारीक कारीगरी
चांदी के इस भव्य दरवाजे को बनाने में महीनों का समय लगा और इसे विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया. मंदिर के तीर्थ पुरोहित सूर्य प्रसाद मिश्र ने बताया कि रविंद्र कुमार सिंह ने यह दरवाजा अपनी गहरी आस्था और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बनवाया है.

यह अनमोल भेंट की किमत 80 लाख रुपये है 
मां विंध्यवासिनी धाम में यह चांदी का दरवाजा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. यह दरवाजा न केवल उनकी श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि भक्तों के दिलों में भक्ति की भावना को और भी प्रबल करता है. इस अनमोल भेंट की अनुमानित लागत करीब 80 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें : Mirzapur News: मां विंध्यवासिनी धाम के भक्तों के लिए अच्छी खबर, गंगा घाटों पर बिछेगा फ्लोटिंग जेटी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mirzapur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news