ग्रेटर नोएडा: 9 कोरोना मरीज मिलने के बाद मोबाइल मैन्युफैक्चरर यूनिट सील, 100 कर्मचारी किए गए क्वॉरंटीन
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: 9 कोरोना मरीज मिलने के बाद मोबाइल मैन्युफैक्चरर यूनिट सील, 100 कर्मचारी किए गए क्वॉरंटीन

यूनिट में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाएगा. जिसके बाद ही दोबारा यहां काम शुरू हो पाएगा.

फाइल फोटो

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा की एक मोबाइल मैन्युफैक्चरर यूनिट में 9 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरी यूनिट को सील कर दिया गया है. साथ ही यूनिट के 100 कर्मचारियों और अधिकारियों को क्वॉरंटीन किया गया है. प्रशासन सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी करवा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मोबाइल कंपनी का कारखाना ग्रेटर नोएडा में कासना कस्बे के पास है. जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मोबाइल मैन्युफैक्चरर यूनिट लॉकडाउन की वजह से पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा वक्त से बंद थी. केंद्र और यूपी सरकार की गाइडलाइन के बाद 33 फीसदी मेन पावर के साथ ही कंपनी को चालू करने की इजाजत दी थी. यूनिट में एक हफ्ते पहले ही दोबारा काम शुरू हुआ था. कंपनी ने खुद ही अपने 1200 कर्मचारियों का टेस्ट करवाया. जिसमें 9 कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. 8 गौतमबुद्ध नगर और एक गाजियाबाद जिले का रहने वाला है.

यूनिट में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाएगा. जिसके बाद ही दोबारा यहां काम शुरू हो पाएगा.

Trending news