मॉनसून की चाल पड़ी सुस्त, यूपी में बादलों की लुका-छिपी, बढ़ी उमस
Advertisement

मॉनसून की चाल पड़ी सुस्त, यूपी में बादलों की लुका-छिपी, बढ़ी उमस

मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी ज्यादा होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ेगी. बुधवार बारिश की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. 

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की चाल सुस्त पड़ गई है. बादलों की आवाजाही के बीच निकल रही कड़ी धूप उमस और गर्मी बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज 24 घंटों में बारिश की संभावना कम व्यक्त की है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. 

मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी ज्यादा होने के कारण उमस और गर्मी बढ़ेगी. बुधवार बारिश की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों में चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है.

बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का तापमान 27 डिग्री, गोरखपुर का 26 डिग्री, मेरठ का भी 26 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.

वहीं, मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा जबकि अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. 

Trending news