UP News: कुंदरकी में थी संभल जैसी हिंसा की साजिश, बीजेपी विधायक ने बताया-कैसे फेल हुआ प्लान?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2557978

UP News: कुंदरकी में थी संभल जैसी हिंसा की साजिश, बीजेपी विधायक ने बताया-कैसे फेल हुआ प्लान?

UP News: विधायक बनने के बाद पहली बार बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुरादाबाद पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जहां एक ओर वन नेशन वन इलेक्शन की तारीफ की. वहीं, अखिलेश यादव पर भी उन्होंने जोरदार हमला बोला. बीजेपी विधायक ने क्या कहा जानिए. 

UP News

UP News: सपा के सबसे मजबूत गढ़ कुंदरकी में बीजेपी का परचम लहराने के बाद पहली बार बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन की जमकर तारीफ की. वहीं दूसरी ओर उन्होंने अखिलेश यादव को भी अपने निशाने पर लिया. संभल हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक ने कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान, संभल के एमपी, एमएलए, अखिलेश यादव समेत पूरी सपा का प्लान बताया. उन्होंने कहा कि कुंदरकी में 17,18 या 19 में कराना चाहते थे, लेकिन 20 के बाद हुआ. इसके साथ ही उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे भी बताए. 

बीजेपी विधायक का सपा पर आरोप
बीजेपी विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि डाउट नहीं कन्फर्म है, वो कुंदरकी क्षेत्र में हिंसा करना चाहते थे. मैंने कुंदरकी की जनता को जागरूक किया कि ये कहीं भी किसी भी धार्मिक पुस्तक को मुद्दा बना सकते हैं. किसी भी मस्जिद में बड़ा बवंडर काट सकते हैं. लोग सजग हुए और अपनी धार्मिक पुस्तक और स्थलों की पहरेदारी शुरू की. जब इनका ड्रामा कुंदरकी विधानसभा में हिंदू-मुसलमान को बांटने और वोट लेने का नहीं चल पाया तो इन्होंने हमारी कुंदरकी विधानसभा के गांव अक्का डिलारी के उनसे एक दावा दाखिल करा दिया संभल में. ये उसमें पूरी तरह संलिप्त है, क्योंकि इनका मन था किसी तरह चुनाव से पहले ये विवाद हो जाए. ये विवाद को 17, 18 या 19 किसी एक तारीख मे कराना चाहते थे. ऊपर वाले की कृपा से वहां वो झगड़ा 20 तारीख के बाद हुआ.

'एक-दूसरे को हराना और मिटाना'
सपा के प्रत्याशी रिजवान मियां ने उस झगडे की नींव डाली. झगड़े का अंतिम स्वरुप संभल के 2 परिवारों ने बदला. जो परिवार वहां एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते एक ही दल में हैं. एक एमपी हैं और एक एमएलए हैं. जो एक-दूसरे को हराना और मिटाना चाहते हैं. उन्होंने क्या किया पुलिस कहीं लगी है पत्थरबाजी कहीं हो रही है सर्वे कहीं हो रहा है और लोग कहीं मर रहे हैं. ये सब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए संभल में कांड कराया है. भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की कोशिश थी. 

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि कुंदरकी की जीत से ध्यान भटकाने का भी प्रयास हुआ. अन्यथा कुंदरकी की जीत पर सवाल होते कि क्या कारण रहे, मुस्लिम ने बीजेपी को बड़ी संख्या मे वोट दिया. मीडिया पूछती तो ये मुद्दा नेशनल नहीं इंटरनेशनल हो जाता. अखिलेश जी के साथ जो मुस्लिम जुड़े वो रियाया है तो मुस्लिम समाज सजग हो जाता और उनसे अन्य जिलों से भी हटता. सपा से मुस्लिम हटता और भाजपा की रीति-नीति को स्वीकार करता. उनसे मुस्लिम बिमुख हो जाता, इसलिए वो भी इसमें शामिल है पूरी समाजवादी पार्टी शामिल है. 

वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बोले भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि मोदी जी और उनकी कैबिनेट ने ये फैसला देश की भलाई के साथ ही आमजन और भारत को सशक्त बनाने के लिए लिया है. पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प 2047 तक का लिया है, ऐसे में उससे पहले ही भारत विकसित हो जायेगा. इस मौके पर रामवीर सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे हैं, क्योंकि पुलिस, मिलेट्री समेत अन्य फोर्स काम छोड़ चुनाव ड्यूटी में बार-बार लगती थी. उस पर कितना पैसा खर्च होता था, उस पैसे की बचत भारत सरकार और प्रदेशों को होगी. वन नेशन वन इलेक्शन से जनता और छात्र छात्राओं को भी राहत होगी. ये खर्चा रुकेगा और देश की तरक्की में काम आएगा. हम सब पीएम मोदी के इस काम की सरहाना करेंगे. विपक्षी दल को भी इसकी सराहना करनी चाहिए. 

आपको बता दें, ठाकुर रामवीर सिंह वही भाजपा के विधायक हैं, जिन्होंने सपा के गढ़ कहे जाने वाले कुंदरकी विधानसभा में मुस्लिम वोटर्स को भाजपा से जोड़ा और सपा समेत सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराते हुए 1,45,000 वोटों से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: ना मेरा है ना तेरा है ये हिन्दुस्तान सबका है... अखिलेश ने लोकसभा में पढ़ी किसकी शायरी, लूट ली महफिल

Trending news