सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2756364

सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात

Moradabad Murder News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जमीन विवाद में गुस्सा पति ने पत्नी की ईंट मारकर हत्या कर दी. फिर शव को छुपाने के लिए खुरपी से गर्दन को धड़ से अलग कर नदीं में फेंक दिया और धड़ को घर की सीढ़ियों के नीचे दबा दिया.  

सिर काटकर नदी में फेंका, धड़ को घर में दफनाया, मुरादाबाद में पत्नी की हत्या की खौफनाक वारदात

Moradabad/Akash Sharma: मुरादाबाद में पुलिस ने एक ऐसे पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा है जिसने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में पहले  ईंट मारकर हत्या कर दी है और फिर खुरपी से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. हत्या की वारदात पुलिस को पता न लगे इसके लिए उसने सिर को गांगन नदी किनारे फेंक दिया और धड़ को घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया. 

क्या है पूरा मामला
घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र का है. जहां भगतपुर थाना क्षेत्र की मूल निवासी तबस्सुम नाम की महिला काफी समय से मझोला थाना क्षेत्र में रह रही थी. करीब एक साल पहले उसको जब अपने मकान में कुछ काम कराना था तो उसके किसी जानकर ने तबस्सुम को शानेआलम का नंबर दिया कि ये मकान का पूरा काम करा देगा लेकिन जब दोनों का कांटेक्ट हुआ तो आरोपी के मुताबिक महिला ने पहले उससे शादी की और फिर घर का काम कराया. ये आरोपी और मृतका दोनों की दूसरी शादी थी इससे पहले आरोपी शानेआलम की पहली शादी से एक 7 साल की बेटी है जबकि मृतका तबस्सुम की पहले शादी से 5 बच्चे हैं. 

हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद
बताया जा रहा है कि शानेआलम (ट्रक ड्राइवर) और तबस्सुम में मकान को लेकर विवाद चल रहा था, क्योंकि जिस मकान में वो रहते थे वो तबस्सुम के नाम पर था जो कि उसके पिता ने दिया था और शानेआलम इसी मकान को हथियाना चाहता था. इस विवाद के चलते कई बार दोनों मे झगड़ा भी हो जाता था. 12 अप्रैल को भी मकान को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान आरोपी शानेआलम ने पत्नी तब्बुसम को गुस्से में ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने खुरपी से गरदन अलग की और उसे गांगन नदी के पास फेंक दिया. वहीं धड़ को घर में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया. 

ये भी पढ़ें : सिरफिरे ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मारी, खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, प्रेमप्रसंग का शक

कैसा हुआ खुलासा
जब काफी दिनों तक तब्बसुम के घरवालों को इसकी खैरखबर नहीं मिली तो उन्होंने 18 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने शानेआलम से संपर्क किया, लेकिन वो इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करता रहा और ट्रक चलाने जाता रहा. करीब एक महीने बाद पुलिस ने उसे फिर बुलाकर जब सख्ती से पूछताछ की तो शानेआलम के मुंह से सच सामने आ गया.

शाने आलाम ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी तबस्सुम को मारकर उसके शरीर को घर मे दफना दिया और धड़ को नदी किनारे फेंक दिया. आरोपी के कबूल करते ही पुलिस एवं फॉरनसिक टीमें मौके पर पहुंच शव की तलाश मे जुटी और आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शव को घर के अंदर गड्डा खोदकर निकलवाया. 

फिलहाल पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी शानेआलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिये हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म! प्राइवेट पार्ट से खून रिसता देख मां हुई हैरान, अस्पताल में कराया भर्ती, सीएम योगी ने लिया घटना पर संज्ञान

 

 

Trending news

;