Moradabad News: जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल के नियमों के विरुद्ध मुलाकात कराने के मामले में मुरादाबाद जेल अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित कर दिये गये हैं. इसके साथ ही डिप्टी जेलर पर भी कार्रवाई की गई है.
Trending Photos
Lucknow News: प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद जेल में नियमों के उल्लंघन के मामले में जेल अधीक्षक पीपी सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्हें कारागार मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. जेल डीआईजी कुंतल किशोर की जांच में जेल अधीक्षक के साथ जेलर और डिप्टी जेलर को भी दोषी पाया गया. इसके बाद जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की सिफारिश की गई. कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बताया कि लापरवाही के चलते जेल अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.
जेलर और डिप्टी जेलर भी निलंबित
मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को पहले ही 4 दिसंबर को निलंबित किया जा चुका है. अब इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात का है, जो मुरादाबाद जेल में बंद हैं.
संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात का मामला
2 दिसंबर को सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन, विधायक नवाबजान, और चौधरी समरपाल सिंह समेत कई लोग मुरादाबाद जेल पहुंचे थे. यहां उन्होंने संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की. इसमें कुछ आरोपी परिवार वाले थे, जबकि कुछ ने स्वजन होने का दावा कर मुलाकात की. इस घटना पर डीजी जेल के निर्देश पर जांच शुरू हुई थी.
सपा सांसद पर बढ़ी कानूनी शिकंजा
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने के आरोप में केस दर्ज है. उनकी संपत्ति पर भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बयानबाजी के चलते उनका नाम 24 नवंबर की हिंसा में जोड़ा गया. उनके पिता को भी नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये पढ़ें: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान में चलेगा बुलडोजर?, बिना नक्शे के दो साल से बन रहा आलीशान बंगला
ये भी पढ़ें: 'संभल पर शोर तो रामपुर में मुस्लिमों पर हुए जुल्मों पर चुप्पी क्यों', आजम की अखिलेश से नाराजगी फिर छलकी