सपा विधायक कमाल अख्तर की बीवी का होटल-बार और मैरिज हॉल सील, मुरादाबाद नगर निगम का तगड़ा ऐक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695330

सपा विधायक कमाल अख्तर की बीवी का होटल-बार और मैरिज हॉल सील, मुरादाबाद नगर निगम का तगड़ा ऐक्शन

Moradabad Latest News: मुरादाबाद में नगर निगम ने मंगलवार को सपा विधायक  कमाल अख्तर की पत्नी की दो प्रमुख संपत्तियों को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

 

 nagar nigam sealed hotel bar and marriage hall
nagar nigam sealed hotel bar and marriage hall

Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: रादाबाद नगर निगम ने सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं वर्तमान में कांठ विधानसभा से विधायक कमाल अख्तर की पत्नी हुमेरा अख्तर की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने भवन कर और जलकर के 15.20 लाख रुपये से अधिक बकाया होने के कारण उनकी दो संपत्तियों को सील कर दिया.

कौन-कौन सी संपत्तियां सील की गईं?
नगर निगम की टीमों ने एक साथ पहुंचकर करोड़ों की संपत्ति पर सीलिंग की कार्रवाई की। हुमेरा अख्तर की जिन संपत्तियों को सील किया गया, उनमें शामिल हैं.

1. व्हाइट हाउस मैरिज हॉल – इस पर 12.80 लाख रुपये का बकाया था.
2. गजल बार एवं होटल – इस पर 2.40 लाख रुपये का बकाया था.

हुमेरा अख्तर का राजनीतिक पद
गौरतलब है कि हुमेरा अख्तर वर्तमान में अमरोहा जनपद के उझारी नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं.
नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई बकाया कर की वसूली के तहत की गई है. 

और पढे़ं: मस्जिद की छतों पर नमाज पढ़ लेंगे मुसलमान, सड़क पर नमाज की पाबंदी, पुलिस प्रशासन से मुस्लिम समुदाय की मांग

कब है अलविदा जुमे की नमाज, ईद-रामनवमी के बीच लखनऊ-मुरादाबाद से मेरठ तक धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी, सीसीटीवी से निगरानी

Trending news

;