संभल में 46 साल से बंद पड़ी मंदिर के दरवाजे खुले, बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2557738

संभल में 46 साल से बंद पड़ी मंदिर के दरवाजे खुले, बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ा दावा

Sambhal News: संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया. जिसने सभी को चौंका दिया. शनिवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक पुराने शिव मंदिर के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद खुलवाया गया.

Sambhal  News

Sambhal News/सुनील सिंह: संभल के खासा इलाके के खग्गू सराय मोहल्ले में इलाके में 46 साल बाद मंदिर खोला गया है. हनुमान मंदिर के दरवाजे खुलते ही स्‍थानीय लोगों ने साफ-सफाई शुरू कर दी. लोगों ने पूजा अर्चना करने का दावा किया है. कहा जा रहा है कि संभल हिंसा वाले इलाके में कई और मंदिर सालों से बंद पड़े हैं. शनिवार सुबह डीएम और एसपी के नेतृत्‍व में टीम ने बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया तो बंद पड़े हनुमान मंदिर में एक शिवलिंग भी मिला. डीएम ने पूजा पाठ शुरू करवाने का आश्‍वासन दिया है.

1978 के सांप्रदायिक दंगे के बाद बंद हुआ था मंदिर
स्थानीय निवासियों और नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि खग्गू सराय मोहल्ले में पहले हिंदू समुदाय के कई परिवार रहते थे. लेकिन 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे और अफवाहों के कारण यहां के हिंदू परिवार पलायन कर गए. इसके बाद यह इलाका मुस्लिम बहुल हो गया और मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए.

मंदिर के पास स्थित एक कुआं भी पाटकर वहां स्लैब बना दिया गया था. अब प्रशासन इस कुएं को भी खुलवाने की प्रक्रिया में है. 

नगर हिंदू महासभा ने प्रशासन की कार्रवाई को सराहा
नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने प्रशासन की कार्रवाई की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया गया है. उनका बचपन इसी मंदिर के आसपास बीता है और यह मंदिर उस समय स्थानीय हिंदू समुदाय के लिए आस्था का बड़ा केंद्र हुआ करता था.

प्रशासन का कदम
डीएम और एसपी की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में मंदिर को लेकर उत्सुकता और खुशी है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मंदिर की सुरक्षा और इसकी देखरेख सुनिश्चित की जाएगी. 46 साल बाद मंदिर के कपाट खुलने से हिंदू समुदाय में एक नई उम्मीद जगी है. 

इसे भी पढे़: मुरादाबाद जेल अधीक्षक पर गिरी गाज, संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात कराना पड़ा भारी

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मकान में चलेगा बुलडोजर?, बिना नक्‍शे के दो साल से बन रहा आलीशान बंगला

Trending news