Sambhal Neja Mela: संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेला पर रोक लगाने के बाद मंगलवार को मेला स्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
Trending Photos
Sambhal Neja Mela: संभल में सैयद सालार मसूद गाजी की याद पर लगने वाला नेजा मेला इस बार नहीं लगेगा. संभल पुलिस ने एक दिन पहले नेजा मेला पर रोक लगा दी थी. मंगलवार को पुलिस ने उस स्थान को सीमेंट से भर दिया जहां नेजा मेले के लिए ढाल और पताका लगाई जानी थी. इतना ही नहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है.
इस बार नेजा मेला की अनुमति नहीं
दरअसल, संभल में होली के दूसरे मंगलवार को नेजा मेला का आयोजन होता रहा है. तीन दिवसीय नेजा मेला में आक्रमणकारी महमूद गजनवी के सेनापति सैयद सालार मसूद गाजी को याद किया जााता है. नेजा मेले में पताका और ढाल गाड़ा जाता है. सोमवार को नेजा मेला कमेटी के लोगों ने सदर कोतवाली में एएसपी श्रीश चंद्र से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान एएसपी श्रीशचंद्र ने कमेटी को लोगों को साफ कह दिया था कि मेला नहीं लगने दिया जाएगा.
एएसपी श्रीशचंद्र ने कड़े लहजे में दी थी चेतावनी
एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा था कि सैयद सालार मसूद गाजी ने सोमनाथ मंदिर को लूटा था, उसकी याद में मेला नहीं लगने दिया जाएगा. पताका ढाल लगाने वाले देशद्रोही कहलाएंगे. इतना ही नहीं कमेटी को लोगों को कहा था कि ढाल गाड़ने की जगह को भी बंद कर दिया जाएगा. संभल पुलिस ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह देशद्रोह बताया है. इसमें शामिल होने वालों को भी देशद्रोह माना जाएगा.
सीमेंट से गड्ढे को बंद कर दिया
इसके बाद मंगलवार को संभल पुलिस ने नेजा मेला स्थल पर ढाल गाड़ने वाली जगह को सीमेंट से भरकर बंद कर दिया गया. बता दें कि ढाल गाड़ने के लिए मेला स्थल पर एक स्थान पर गड्डा बना हुआ था. पुलिस और प्रशासन ने गड्डा बंद करा कर ढाल नहीं गाड़ने देने की चेतावनी दी है. साथ ही मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई. इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी में एक और मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर, छह बीघा जमीन पर बनी, वारिस नगर के मौलाना एक्शन पर भड़के