Sambhal Violence News: संभल में हुए बवाल के मामले में विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली को SIT ने हिरासत में ले लिया है. जफर अली पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हैं. SIT की टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
Sambhal Violence News/सुनील सिंह: संभल में हुई हिंसा के मामले में विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली को SIT की टीम ने हिरासत में ले लिया है. जफर अली पर हिंसा भड़काने और दंगे की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगे हैं. SIT की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संभल में क्यों भड़की हिंसा?
24 नवंबर को संभल में अचानक हिंसा भड़क उठी. साजिश के तहत पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हालात इस कदर बिगड़ गए कि तीन लोगों की जान चली गई. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.
क्या संभल हिंसा प्री-प्लांड थी?
जांच में यह खुलासा हुआ है कि संभल में भड़की हिंसा अचानक नहीं हुई थी, बल्कि इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, जामा मस्जिद को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा था, जिसे एक बड़ी साजिश के तहत दंगे में तब्दील किया गया.
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, घर पर चल सकता है 'बाबा का बुलडोजर'