42 साल की महिला ने 16 साल की बेटी के साथ खाया जहर, मौत
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
Trending Photos
)
संत कबीर नगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के महुली गांव में माँ और बेटी ने रविवार को जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि गायत्री देवी (42) और उनकी बेटी खुशबू (16) ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस के मुताबिक दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.