मथुरा: चलती ट्रेन में पर्स लूटकर भाग रहे लुटेरे का पीछा कर रहीं मां-बेटी की ट्रेन से गिरकर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558396

मथुरा: चलती ट्रेन में पर्स लूटकर भाग रहे लुटेरे का पीछा कर रहीं मां-बेटी की ट्रेन से गिरकर मौत

घटना के बाद एसपी जीआरपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

वृंदावन रोड सटेशन पर हुआ हादसा. फाइल फोटो

मथुरा : मथुरा के वृंदावन रोड रेलवे स्‍टेशन से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक लुटेरा महिला का पर्स लूटकर भाग रहा था. महिला ने इसके बाद ट्रेन में ही उसका पीछा किया. इस दौरान ट्रेन से गिरकर महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. चलती ट्रेन में लूट की घटना से रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

घटना दर्दनाक हादसा त्रिवेंद्रम एक्‍सप्रेस में हुआ. यह ट्रेन दिल्‍ली से कोटा जा रही थी. इसी ट्रेन की बोगी नंबर एस 2 के बर्थ नंबर 1, 2 और 4 पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली मनीषा अपने बेटे और बेटी के साथ सफर कर रही थी.

देखें LIVE TV

सफर दौरान लुटेरे ले चलती ट्रेन में उसका पर्स लूट लिया और भागने लगा. इसके बाद महिला ने लुटेरे का बेटी के साथ पीछा किया. इस दौरान महिला और उसकी बेटी ट्रेन से गिर पड़े. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद एसपी जीआरपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

Trending news