अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या को जल्द ही महाजाम से मुक्ति मिलेगी. इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. कोर्ट-कचहरी के आसपास जाम नहीं लगेगा. साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के साथ राम वन गमन पथ, म्यूजियम, सरयू किनारे पंचवटी द्वीप जैसे बड़ी धार्मिक आध्यात्मिक परियोजनाएं पूरी होने के साथ आने वाली पर्यटकों की भीड़ के वाहनों को भी संभाला जा सकेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मल्टी लेवल पार्किंग
अयोध्या जनपद में कचहरी के बाहर मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जाती रही है. इसके लिए कचहरी के पास ही मल्टी लेवल पार्किंग की बिल्डिंग बनकर तैयार की गई है. इससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए सड़कों पर स्थान ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बता दें कि 2007 में कचहरी में हुए बम ब्लास्ट कांड के बाद परिसर में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था.


15 दिसंबर तक निर्माण की समय सीमा
20 मार्च 2022 को मल्टी लेवल पार्किंग की बिल्डिंग का निर्माण प्रारंभ हुआ. कार्य लगभग 96 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इस मल्टी लेवल पार्किंग में 282 चार पहिया वाहन 309 दो पहिया वाहन 15 दुकान और एक कैंटीन की व्यवस्था की गई है. इस बिल्डिंग में चार लिफ्ट भी लगाई गई है. साथ ही ई-चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया. साथ ही 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा दी गई थी. सीमा के अंदर निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही अपने वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी कर सकेंगे करेंगे.


स्मार्ट सिटी योजना
इस समस्या का निदान करने के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से कई बार शासन से मांग की जाती रही. अधिवक्ताओं की इस मांग को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 37.08 करोड़ की लागत वाली स्मार्ट वाहन पार्किंग और दुकानों का निर्माण कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएनडीएस उत्तर प्रदेश जल निगम अयोध्या को सौप दी थी.