बताया जा रहा है कि तबरेज के पास 45 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल है. जिसे जब तब सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करता रहा है.
Trending Photos
सैयद हुसैन/रायबरेली: शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज असलहों का भी शौकीन है. फायरिंग भी किसी माहिर शूटर की तरह करता है. हालांकि वह न तो प्रोफेशनल शूटर है और न ही उसे जानमाल की सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले लाइसेंसी असलहे के सार्वजनिक प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन खुद पर फायरिंग कराकर चाचाओं को फंसाने की साजिश करने वाला तबरेज बाकायदा लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करता रहता है.
पिस्टल लहराते हुए बनाता है वीडियो
बताया जा रहा है कि तबरेज के पास 45 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल है. जिसे जब तब सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करता रहा है. इतना ही नहीं, टिक टॉक स्टाइल में वीडियो बनाकर वायरल करना भी इसका शौक रहा है. ऐसे ही दो वीडियो ज़ी मीडिया के हाथ लगे हैं. जिसमे तबरेज असलहे का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहा है.
बता दें कि तबरेज पर 28 जून को रायबरेली के त्रिपुला चौराहे पर फायरिंग हुई थी. तबरेज ने अपने चाचाओं पर प्रॉपर्टी के लिए फायरिंग कराए जाने का इल्जाम लगाया था. बाद में पुलिसिया जांच में सामने आया था कि चाचाओं को फंसाने के लिए तबरेज ने खुद ही अपने ऊपर फायरिंग कराई थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया था जबकि तबरेज बुधवार को अपने ही लखनऊ वाले घर में रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Viral Video: भरे स्टेज पर 'साली' ने दूल्हे की ऐसी बेइज्जती, शरम से 'दाए-बाए' लगा देखने
WATCH LIVE TV