मुजफ्फरनगर: बहन के प्रेमी की हत्या के मामले में भाई गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना मिरानपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव की है.
Trending Photos

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को अपनी बहन के प्रेमी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना मिरानपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर गांव की है.
शुक्रवार की शाम मनीष नामक व्यक्ति ने अपने भाई शिवकुमार के साथ मिलकर कुलदीप (24) की गोली मारकर हत्या कर दी. मनीष को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शिवकुमार की तलाश जारी है. मुठभेड़ में मनीष घायल हो गया.
LIVE TV देखें
क्षेत्राधिकारी एस. एम. नेगी ने कहा कि घटना के सिलसिले में दोनों भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि लड़की का परिवार इस संबंध के खिलाफ था. फिलहाल महिला की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है. क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
More Stories