मुजफ्फरनगर: 75 वर्षीय महिला से किया बलात्कार, विरोध करने पर की पिटाई
पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय महिला खेत की तरफ गयी थी जब आरोपी राजीव ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और प्रतिरोध करने पर उसे पीटा.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: यहां कमरूद्दीन नगर गांव गुरुवार को 30 वर्षीय युवक ने एक बुजुर्ग महिला से कथित रूप से बलात्कार किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 75 वर्षीय महिला खेत की तरफ गयी थी जब आरोपी राजीव ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और प्रतिरोध करने पर उसे पीटा. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों ने बाद में आरोपी को पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया है. क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.