Barabanki Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP Leader Naresh Uttam Patel) ने बाराबंकी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार और दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर तंज कसा.
Trending Photos
Barabanki Nagar Nikay Chunav 2023: नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) को लेकर सियासत तेज है. हर दल के बड़े-बड़े नेता प्रदेश भर में मैराथन दौड़ लगाकर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बाराबंकी (Barabanki Nikay Chunav 2023) की नवाबगंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की सपा प्रत्याशी शीला सिंह के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (SP Leader Naresh Uttam Patel) ने जनसभा की. यहां सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव में सपा की साइकिल काफी तेज दौड़ने का दावा भी किया. साथ ही योगी सरकार और दोनों डिप्टी सीएम पर तंज भी कसे. नरेश उत्तम ने दावा किया है कि शाीला सिंह पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के साथ नगर पालिका चेयरमैन बनने जा रही हैं.
डिप्टी सीएम पर कसा तंज
अपनी सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा को गुंडों-अपराधियों की पार्टी बताने वाले लोगों ने खुद के मुकदमे वापस ले लिए. इससे पता चलता है कि अपराधी कौन है. भारतीय जनता पार्टी ने देश के सामाजिक ताने-बाने को तार-तार किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में इतना दूषित राजनीतिक वातावरण कभी नहीं रहा. नरेश उत्तम ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीएम पद की होड़ में शामिल हो गये हैं. उनकी चिकित्सा विभाग को छोड़कर अब गृह विभाग में दिलचस्पी बढ़ गई है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के दावे पर कहा कि इंजन का तेल महंगा कर दिया इसलिए सिराथू में पल्लवी पटेल ने साइकिल को दौड़ा दिया.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के नेताओं की अमर्यादित भाषा के चलते आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकप्रियता बढ़ी है. सपा के पक्ष में माहौल देखकर भाजपा घबराई हुई है. यही वजह है कि भाजपा के लोग उलूल-जुलूल बातें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के जातिवाद वाले आरोप पर कहा कि सपा, समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इसीलिये इस चुनाव में सपा सभी निगम, नगर पालिका और पंचायतों में जीत दर्ज करने जा रही है. चुनाव के बाद पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का हिसाब होगा. उन्होंने दावा किया कि सपा 2024 में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है.
इस मौके पर मंच पर सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री संग्राम सिंह, राकेश वर्मा, विधायक सुरेश यादव, फरीद महफूज किदवाई, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली, रामगोपाल रावत, वीरेंद्र प्रधान, रतन लाल राव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Lalitpur: ललितपुर निकाय चुनाव में वोटर के पैरों में गिरे नेता जी ने मांगी वोटों की भीख, वीडियो वायरल
WATCH: Sultanpur में गरजे सीएम योगी, कहा- 'पिछली सरकार ने रोजगार नहीं, हाथ में तमंचे थमाए'