उत्‍तराखंड में मौसम ने मारी पलटी, नैनीताल-हल्‍द्वानी से लेकर पिथौरागढ़-चमोली तक बारिश का कहर, बरसानी नाले उफान पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2766226

उत्‍तराखंड में मौसम ने मारी पलटी, नैनीताल-हल्‍द्वानी से लेकर पिथौरागढ़-चमोली तक बारिश का कहर, बरसानी नाले उफान पर

Uttarakhand Weather News: उत्‍तराखंड में मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather News: इन दिनों मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्‍तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो पहाड़ों पर बारिश से मौसम ठंडा है. देहरादून में चटक धूप निकल रही है तो पहाड़ों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 23 मई तक बारिश और आकाशी बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों ही बारिश से बरसानी नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है. 

23 मई तक अधिकांश जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्‍तरकाशी, बागेश्‍वर और पिथौरागढ़ में 23 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही आकाशी बिजली गिरने की भी संभावना है. पौड़ी, हरिद्वार, अल्‍मोड़ा, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में हल्‍की बारिश हो सकती है. कुछ हिस्‍सों में गर्जन के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. 

उत्‍तराखंड में कहां कितना रहा तापमान? 
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, न्‍यूनतम तापमान 24.5 सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पंत नगर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज यिका गया. 

चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह 
मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश वाले क्षेत्रों में स्‍थानीय लोगों को बरसाती नालों और नदियों से दूर रहने को कहा गया है. साथ ही चारधाम के लिए आ रहे यात्रियों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है. मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने को कहा है. चारधाम यात्रियों को नदियों और नालों का जलस्तर जांचने के बाद ही पार करने की सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: कहीं बारिश...कहीं चिलचिलाती धूप, यूपी में दिखा अजब-गजब रूप, बलिया-गाजीपुर समेत दर्जनों जिलों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Today: बागेश्वर, उत्तरकाशी समेत 5 जिलों में बरसेंगे मेघ, उत्तराखंड में 20 जून तक दस्तक देगा मॉनसून, जानें मौसम का हाल

Trending news

;