यूपी से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए बीजेपी के उम्मीदवार नीरज शेखर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand564537

यूपी से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए बीजेपी के उम्मीदवार नीरज शेखर

निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब नीरज शेखर 25 नवंबर, 2020 तक राज्यसभा सांसद बने रहेंगे.

 नीरज शेखर के अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में जीतकर पहली बार सांसद बने थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए. नामांकन वापसी की समयसीमा खत्म होने के बाद नीरज शेखर को राज्यसभा उपचुनाव में सांसद घोषित किया गया. दरअसल, दूसरे किसी उम्मीदवार ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन नहीं किया था. 14 अगस्त को नीरज शेखर ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नीरज शेखर ने बीती 15 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

 

वहीं, निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब नीरज शेखर 25 नवंबर, 2020 तक राज्यसभा सांसद बने रहेंगे. बता दें कि नीरज शेखर के अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में जीतकर पहली बार सांसद बने थे. 2009 में भी वह संसद पहुंचे थे लेकिन, 2014 में मोदी लहर के बीच उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्हें समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद बना दिया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सपा की ओर से टिकट न मिलने से वह नाराज थे और उन्होंने चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था.

Trending news