जमीन कब्जा मामला: सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 27वां मुकदमा हुआ दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558442

जमीन कब्जा मामला: सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 27वां मुकदमा हुआ दर्ज

थाना अजीमनगर में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ पांच धाराओं 323,342,447,389,506  में केस दर्ज हुआ है. 

आजम खान के खिलाफ रामपुर में जमीन हथियाने के आरोप में 25 से ज्यादा एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. (फाइल फोटो)

रामपुर: रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए कथित रूप से जमीन हथियाने के मामले में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, थाना अजीमनगर में ये एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब जमीन कब्जाने के मामले आजम और उनके सहयोगियों के खिलाफ 27 मामले दर्ज हो चुके हैं.

fallback

5 धाराओं में दर्ज हुआ केस
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, थाना अजीमनगर में सपा सांसद आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन और तत्कालीन थाना अध्यक्ष कुशलवीर सिंह के खिलाफ पांच धाराओं 323, 342, 447, 389, 506  में केस दर्ज हुआ है.

fallback

जमीन कब्जाने के 30 से ज्यादा मामले दर्ज
आपको बता दें कि किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ 25 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी है. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. इस मामले में रामपुर पुलिस ने बुधवार को जज के सामने उन किसानों के बयान दर्ज करवा चुकी है, जिनकी जमीन जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कब्जाई गई.

लाइव टीवी देखें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है. आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप भी लगा है.   

Trending news