Govt. Jobs in UP: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग कैटेगरी के तहत ग्रुप सी में क्लर्क के 199 पदों पर वेकेंसी निकाली है. आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं आवेदन का क्या प्रोसेस है और उम्मीदवारों के पास क्या योग्यता होनी चाहिये.
Trending Photos
Latest Job Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. बीएचयू ने ग्रुप-C नॉन-टीचिंग पदों के तहत जूनियर क्लर्क की भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल 2025 आखिरी तारीख तय की गई है.
कुल 199 पदों पर भर्ती, जानें आरक्षण का विवरण
- सामान्य वर्ग के लिए 80 पद
-EWS के लिए 20 पद
-OBC के लिए 50 पद
-SC के लिए 28 पद
-ST के लिए 13 पद
- दिव्यांगों के लिए 8 पद आरक्षित हैं
पात्रता और योग्यता
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (सेकंड क्लास) अनिवार्य है.
- किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुककीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में 6 महीने का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या AICTE से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग – 18 से 30 वर्ष
-OBC – 18 से 33 वर्ष
-SC/ST– 18 से 35 वर्ष
(आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 तक की जाएगी)
कैसे होगा चयन ?
चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे
1. लिखित परीक्षा
2. कंप्यूटर दक्षता परीक्षा
3. स्किल टेस्ट (टाइपिंग टेस्ट) – इसमें पास होने के लिए अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड जरूरी होगी.
सैलरी और आवेदन शुल्क
- पे-लेवल 2 के तहत 19,900रु. - 63,200 रु. सैलरी मिलेगी.
- आवेदन शुल्क:
- GEN/OBC/EWS के लिए 500 रुपये
- SC/ST/PWD/महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट
1. BHU की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
2. आवेदन पत्र को डाउनलोड कर, सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 22 अप्रैल 2025 तक इस पते पर भेजना अनिवार्य है
Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell
Holkar House, BHU, Varanasi – 221005 (UP)
किसी भी समस्या के लिए recruitment@bhu.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
जल्दी करें, यह मौका हाथ से न जाने दें!
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग कहां और कब से, जानें कितने महीने की ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी