तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लिखित परीक्षा का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2695475

तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लिखित परीक्षा का ऐलान

UPHESC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में 1017 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा दो दिन और दो पालियों में होगी. 

तीन साल का इंतजार खत्म, यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लिखित परीक्षा का ऐलान

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (UP TGT) के 1,017 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 16 और 17 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. यह परीक्षा प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी.

तीन साल से अभ्यर्थी कर रहे थे इंतजार
इस भर्ती की अधिसूचना अगस्त 2022 में जारी की गई थी, और तब से अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे. इस परीक्षा के लिए 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 82 हजार उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है.

प्रतियोगी छात्र संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय के अनुसार, तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को अब स्पष्ट दिशा मिल गई है. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेंगे.   

परीक्षा का कार्यक्रम और विषयवार विवरण 
परीक्षा दो दिन और दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 तक होगी.  

16 अप्रैल 2025
पहली पाली (सुबह 9:30 से 11:30 बजे) – संस्कृत, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान, चित्रकला, सैन्य विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी. 
दूसरी पाली (दोपहर 2:30 से 4:30 बजे)– समाजशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, गणित, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, विज्ञान, संगीत (सितार/वादन/तबला).

17 अप्रैल 2025 
पहली पाली- प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, मानवशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, एशियन कल्चर. 
दूसरी पाली– संगीत गायन, हिंदी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी, प्राणिविज्ञान, विधि, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान.

प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे.  परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.

Trending news

;