हाथरस केस: पीड़िता के परिवार से मिलीं निर्भया की वकील, केस को लेकर की चर्चा
Advertisement

हाथरस केस: पीड़िता के परिवार से मिलीं निर्भया की वकील, केस को लेकर की चर्चा

इससे पहले गुरूवार को भी उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उनको जाने की अनुमति नही दी थी.

पीड़िता के परिवार से मुलाकात करतीं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा

हाथरस: हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने आने वालों का तांता लगा हुआ है. रविवार को निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने परिवार से मुलाकात कर हालचाल लिया. वह उसको न्याय दिलाने के लिए केस लड़ना चाहती हैं. इसी को लेकर परिवार के साथ उनकी बातचीत चल रही है.

इससे पहले गुरूवार को भी उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उनको जाने की अनुमति नही दी थी.

कहा- मुझे भी जिंदा जला दो
पुलिस प्रशासन के द्वारा रोके जाने से नाराज होकर सीमा ने कहा अगर पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं दिया जाएगा तो उन्हें भी पेट्रोल डालकर जिंदा जला दें. 
इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन पर महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि देश की कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी तक क्या किया है?. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने सरकार से उनकी स्ट्रैटजी पर भी सवाल किए. 

बिना फीस लिए लड़ेंगी केस
दिल्ली के विख्यात निर्भया केस में चारों अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की चर्चित वकील सीमा कुशवाहा  हाथरस केस भी बिना फीस लिए लड़ेंगी. बता दें कि इससे पहले उन्होंने निर्भया केस में भी फीस नहीं ली थी.

निर्भया केस की रहीं हैं वकील

सीमा कुशवाहा निर्भया के परिवार की तरफ से वकील थीं और साल 2012 में हुए गैंगरेप मामले की सीमा ने ही पैरवी की थी. पैरामेडिकल की छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने गैंगरेप किया था. 
सीमा कुशवाहा की मेहनत की वजह से निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी की सजा मिल सकी. इस साल 20 मार्च को चारों  दोषियों को फांसी दे दी गई थी. इस केस की पैरवी वकील सीमा कुशवाहा ने ही की थी और निर्भया के परिवार को इंसाफ दिलाया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news