कोरोना काल: इस्लामिक शिक्षा के लिए विख्यात दारुल उलूम देवबंद में इस साल नहीं होंगे नए दाखिले
Advertisement

कोरोना काल: इस्लामिक शिक्षा के लिए विख्यात दारुल उलूम देवबंद में इस साल नहीं होंगे नए दाखिले

दारुल उलूम के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में दारुल उलूम देवबंद कमेटी ने नए दाखिले नहीं लेने का फैसला किया है. 

फाइल फोटो

सहारनपुर: एशिया में इस्लामिक शिक्षा के लिए विख्यात दारुल उलूम देवबंद ने कोरोना काल में इस साल नए एडमिशन न करने का फैसला लिया है. तेजी से फैल रहे कोरोना को देखते हुए नए दाखिलों पर रोक लगते हुए कहा गया है कि जिनका दाखिला पहले हुआ है वही दारुल उलूम में पढ़ाई कर सकेंगे.

दारुल उलूम के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने बताया कि कोविड-19 के इस दौर में दारुल उलूम देवबंद कमेटी ने नए दाखिले नहीं लेने का फैसला किया है. छात्रों से भी कह दिया गया है कि इस साल नए एडमिशन्स की कार्यवाही नहीं होगी, जो पुराने दाखिले हैं वही प्रमोट किए जाएंगे.

Trending news