नोएडा अथॉरिटी ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ एप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम नोएडा स्मार्ट एलईडी लाइट. इस ऐप के जरिए अब समाधान मात्र 48 घंटे में हो जाएगा.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा वालों को अब स्ट्रीट लाइट खराब होने पर नई लाइट के लिए ना तो इंतजार करने पड़ेगा और न ही उसे चेंज कराने के लिए चक्कर लगाने होंगे. नोएडा अथॉरिटी ने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ एप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम नोएडा स्मार्ट एलईडी लाइट. इस ऐप के जरिए अब समाधान मात्र 48 घंटे में हो जाएगा.
अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा को खास ध्यान में रख ऐप लॉन्च किया गया है. नोएडा अथॉरिटी ने टाटा कंपनी के साथ करार किया, जिसके तहत नोएडा में 74,000 एलईडी लाइट लगाई गई है.
मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया
ऐप की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया. ऐप की खास बात यह है कि संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के बाद फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा.
लाइव टीवी देखें
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु महेश्वरी टाटा कंपनी के साथ ऐप लॉन्च किया गया है. स्टील लाइट से संबंधित किसी भी तरह की समस्याओं को ऐप के माध्यम से नोएडा के लोग शिकायत कर सकते हैं. समस्या करने के 48 घंटों के अंदर समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि नोएडा में शाम होंने के बाद स्ट्रीट लाइट जलती रहे, ताकि महिलाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके और शहरवासियों को एक सुरक्षा का माहौल दिया जा सके.