Kidney Transplant के नाम पर मांगे 8 लाख, न किडनी दी न पैसे वापस करे, पीड़ित की मौत
Advertisement

Kidney Transplant के नाम पर मांगे 8 लाख, न किडनी दी न पैसे वापस करे, पीड़ित की मौत

किडनी ट्रांसप्लांट न होने की वजह से इसी साल जनवरी में शफीक की मौत हो गई. इसके बाद शफीक के भाई अहमद खान ने आरोपित डॉक्टर को 8 लाख वापस करने को कहा. जब डॉक्टर ने पैसे वापस नहीं किए तब अहमद खान ने मई में बुलंद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. 

Kidney Transplant के नाम पर मांगे 8 लाख, न किडनी दी न पैसे वापस करे, पीड़ित की मौत

गौतमबुद्ध नगर: किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान सेक्टर-20 निवासी डॉ. बुलंद अख्तर के रूप में हुई है. पीड़ित के भाई ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज कराया था.

सपा संरक्षक Mulayam Singh Yadav मेदांता अस्पताल में भर्ती, यह है वजह

8 लाख में सौदा कर नहीं किया ट्रांसप्लांट
दरअसल, निठारी क्षेत्र के जनता फ्लैट निवासी शफीक को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने 2019 में डॉ. बुलंद अख्तर और अब्दुल गफ्फार से बात की. डॉ. बुलंद अख्तर ने शफीक के भाई से दस लाख रुपये के एवज में किडनी ट्रांसप्लांट कराने की बात कही. कई बार बातचीत के बाद 8 लाख रुपये में सौदा तय किया गया. पिछले साल दिसंबर में शफीक ने डॉ. अख्तर को रकम दे दी. रुपये देने के बाद अख्तर ने न तो किडनी ट्रांसप्लांट किया और न ही पीड़ित को पैसे वापस किए. 

UP-उत्तराखंड में आज से फिर खुले स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू, शिक्षक आने के लिए बाध्य नहीं

किडनी न मिलने से जनवरी में हो गई मौत
किडनी ट्रांसप्लांट न होने की वजह से इसी साल जनवरी में शफीक की मौत हो गई. इसके बाद शफीक के भाई अहमद खान ने आरोपित डॉक्टर को 8 लाख वापस करने को कहा. जब डॉक्टर ने पैसे वापस नहीं किए तब अहमद खान ने मई में बुलंद अख्तर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. 

मई में दर्ज हुआ था केस, अब पकड़ा गया
एसएचओ मुनीष सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत के आधार पर मई में आरोपित डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 में केस दर्ज किया गया था. अपराध के चलते पुलिस ने अख्तर को वांछित की श्रेणी में डाल दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के क्रम में कई बार दबिश दी गई, लेकिन पुलिस को सफलता बुधवार को मिली. 

भाजपा पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

मुखबिर से मिली थी सूचना
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपित को दिल्ली स्थित तिलक बाजार से दबोच लिया गया. संबंधित धाराओं में केस पहले ही दर्ज कर लिया गया है. लाहौरी गेट के पास ही आरोपित डॉक्टर का क्लिनिक है. डॉक्टर की डिग्री सहित अन्य पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है. मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news