नोएडा: प्राइवेट लैब ने 35 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों के साथ रखा, मिला नोटिस
Advertisement

नोएडा: प्राइवेट लैब ने 35 लोगों को बताया कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों के साथ रखा, मिला नोटिस

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी के मुताबिक कुछ लोगों का सैंपल निजी लैब में लिए गए थे और लोगों को पॉजिटिव बता दिया गया था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोए़डा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां एक प्राइवेट लैब ने 35 निगेटिव लोगों को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट थमा दी. जबकि वे निगेटिव थे. इन 35 लोगों को कोरोना संक्रमितों के साथ रखा गया. मामला मीडिया में तूल पकड़ते ही प्राइवेट लैब्स को नोटिस भेजा गया है.

गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी के मुताबिक कुछ लोगों का सैंपल निजी लैब में लिए गए थे और लोगों को पॉजिटिव बता दिया गया था. हालांकि, जब सैंपल को सरकारी लैब चेक कराया गया लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. फिलहाल सभी 35 लोगों को डिस्चार्ज कर छुट्टी दे दी गई है. सीएमओ ने कहा कि इन प्राइवेट लैब्स को नोटिस भेजा गया है.

Trending news