नोएडा : रात को गश्त के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो गांजा बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand542106

नोएडा : रात को गश्त के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मंगलवार की रात को गश्त के दौरान सेक्टर-100 के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया है. 

नोएडा पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मंगलवार की रात को गश्त के दौरान सेक्टर-100 के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया है. 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने सेक्टर-100 के पास से चुन्नू और विकास नामक दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बिहार से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं.

Trending news