नोएडा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
कासना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
Trending Photos
)
नोएडाः नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है. थाना कासना पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की चार लग्जरी कारें भी बरामद की हैं.
एसपी (ग्रामीण) विनीत जयसवाल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना कासना पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर रमजानी, शाहिद, सूफियान व रुखसार को गिरफ्तार किया है.
जायसवाल ने बताया कि इनके पास से चोरी की चार लग्जरी कारें बरामद हुई हैं. एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह गिरोह अब तक चोरी की 5 दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारों को कबाड़ी के यहां कटवा चुका है. पुलिस ने उनके पास से कारों के कुछ हिस्से और पंजीकरण प्रमाणपत्र बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि इस गैंग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 200 से ज्यादा कारें चोरी करने की बात स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
(इनपुटः भाषा)