मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Trending Photos
नोएडा: नोएडा में पुलिस ने दो अलग-अलग हुई मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलहा बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कई बदमाश लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर-104 इलाके में संदिग्ध बाइक सवार बदमाश पुलिस को नजर आए.
इंस्पेक्टर राजेश शर्मा और उनकी टीम ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाब भी फायरिंग की जिसमें राजू उर्फ राज ठाकुर नाम के बदमाश को गोली लगी. गोली लगने के बाद राज नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा.
फरार हुए बदमाश को बाद में पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान पवन के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से पिस्टल व कैश बरामद किया है.
लाइव टीवी देखें
पहली मुठभेड़ के बाद और बदमाशों की तलाश भी शुरू हो गई. थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में नाकंबंदी की गई. रैडिसन होटल से पहले थाना सेक्टर-58 व स्टार 1 टीम द्वारा उक्त बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाश फायरिंग कर भागने लगे.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश राकेश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाश के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है.