यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की परियोजना लाई जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: चुनाव आचार संहिता के खत्म होते ही यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक्शन में आ गया है. प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र के गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के कारण ठप हो गई प्लाटों की स्कीम भी दोबारा लाई जाएगी. जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के काम में भी तेजी लाई जाएगी. इसके लिए गुरुवार को ग्लोबल ई-टेंडर जारी किए जा सकते हैं. एयरपोर्ट के निर्माण का काम निर्धारित समय से एक वर्ष पहले यानि 2022 में पूरा करने पर जोर दिया जाएगा.स्मार्ट बनेंगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांव, मास्टर प्लान तैयार, एयरपोर्ट के काम
लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण मार्च में हुई बोर्ड बैठक में बजट नहीं आ पाया था. गुरुवार को बोर्ड बैठक में बजट पेश किया गया, यह विकासोन्मुखी बजट होगा. बजट में विकास के अन्य कार्यों के साथ ही गांवों के विकास पर विशेष जोर दिया गया. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की परियोजना लाई जाएगी. अब तक इस बात का आरोप लगता रहा है कि प्राधिकरण गांवों के विकास में रुचि नहीं दिखाता है. लेकिन,गुरुवार को पेश हुए बजट में यह धारणा निर्मूल साबित हो गई. डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि गांवों का विकास के लिए सीवर, वाटर,सड़क, बिजली आदि का मास्टर प्लान तैयार किया गया है.
लोकसभा चुनाव के कारण प्लाट की स्कीम बंद हो गई थी. लेकिन, अब आचार संहित खत्म हो गई है. अब प्लाटों की स्कीम भी दोबारा लाई जाएगी. इसमें हर कैटेगरी और साइज के प्लाट्स होंगे. प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विकासकर्ता का चयन जनवरी 2020 तक कर लिया जाएगा. इसके लिए ग्लोबल ई-टेंडर 30 मई को जारी किया जाएगा.
लाइव टीवी देखें
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में हुई कैबिनेट की बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के लिए बिड डॉक्यूमेंट (रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन और रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) और ड्राफ्ट कन्सेशन एग्रीमेंट दस्तावेज को मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट ने परियोजना से प्रभावित और विस्थापित परिवारों के पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन के लिए 894.53 करोड़ रुपये की रकम मंजूर कर दी है. पूर्व में जारी 275 करोड़ रुपये की धनराशि की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति पर कार्योत्तर अनुमोदन भी दिया है.
सीईओ ने बताया कि देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण के लिए वर्ष-2023 का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन, प्राधिकरण की कोशिश होगी कि यह काम 2022 तक पूरा कर लिया जाए. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो का डीपीआर तैयार हो चुका है. 2025 से एयरपोर्ट तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क दो से एयरपोर्ट तक करीब 35 किमी लंबे मेट्रो ट्रैक का निर्माण होगा. इस पर 5708 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.