UP: अब खतौली बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने किया राम के वंशज होने का दावा, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand564173

UP: अब खतौली बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने किया राम के वंशज होने का दावा, देखें VIDEO

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने भी राम के वंशज होने का दावा किया है. 

सैनी ने अपने समाज की कई जातियों को राम के वंशज बताते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग की.

अंकित मित्तलमुजफ्फरनगर: सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई जारी है. कोर्ट ने जब से राम के वंशज होने के सबूत मांगे हैं, तब से यह मामला तूल पकड़ गया है. हर कोई अपने आप को राम का वंशज होने की बात कह रहा है. रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने भी राम के वंशज होने का दावा किया है. साथ ही कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट को सुबूत दे सकते हैं कि राम के वंशज हैं, इसलिए राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए. सैनी ने अपने समाज की कई जातियों को राम के वंशज बताते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण की मांग की.

सैनी ने कहा है, "सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि विवाद का मुकदमा चल रहा है. हम सब भगवान राम के वंशज हैं. भगवान राम अयोध्या के राजा थे जहां पर बाबरी मस्जिद का ढांचा था, वह मंदिर तोड़कर ही बनाया गया था. बहुत सारे युद्ध हुए थे जिसमें बहुत सारे लोग शहीद हुए, बहुत से हिंदू वीरों ने अपना बलिदान दिया, यह तो सबको पता है. इतिहास में भी है कि औरंगजेब के समय में हिंदुओं को जबर्दस्ती मुसलमान बनाए गए तो मुसलमान भी भगवान राम का वंशज हैं." 

ये भी पढ़ें: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने खुद को बताया राम का वंशज

 

उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के दावे का समर्थन करते हुए कहा, "बालियान खाप के पास भी कोई ऐसे सबूत होंगे, बहुत अच्छी बात है अगर टिकेत ने खुद को राम का वंशज बताया है. हम तो सभी भगवान राम के वंशज हैं. मैं तो एक बात कह रहा हूं जो सैनी, कुशवाहा, मौर्य, माली, शाक्य, कांबोज, रेड्डी हैं, वो भगवान राम के वंशज हैं. जैसे कि कुशवाहा. कुश भगवान राम के पुत्र थे, हम जो सैनी हैं, हम सूत्र सैनी के वंशज हैं." 

ये भी पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने कहा,'भगवान राम के वंशज पूरी दुनिया में हैं'

गौरतलब है कि रविवार को ही मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बालियान खाप (रघुवंशी गोत्र) के मुखिया नरेश टिकैत ने खुद को राम का वंशज बताया था. उनका कहना है कि असली राम के वंशज बालियान खाप है, जिनका गोत्र रघुवंशी है और यहां उनके 84 गांव हैं जिसके वह मुखिया हैं. इससे पहले, जयपुर की पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने अपने एक ट्वीट में खुद के परिवार को राम का वंशज होने का दावा किया था.

Trending news