UP: लाभार्थियों को नहीं दिया पुष्टाहार, 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बर्खास्त
Advertisement

UP: लाभार्थियों को नहीं दिया पुष्टाहार, 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बर्खास्त

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों को वितरित करने के लिए पुष्टाहार कार्यालय से प्राप्त किया लेकिन उसे वितरित नहीं किया .

फाइल फोटो

बलिया: सरकारी योजना के तहत मिलने वाला पुष्टाहार लाभार्थियों को वितरित नहीं करने के मामले में जिला प्रशासन ने 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बर्खास्त कर दिया है. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार (27 दिसंबर) को बताया कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग में बाल विकास परियोजना बैरिया और मुरली छपरा क्षेत्र की कुल 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों को वितरित करने के लिए पुष्टाहार कार्यालय से प्राप्त किया लेकिन उसे वितरित नहीं किया .

विनीत कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी कार्यकत्रियों पर पुष्टाहार का दुरुपयोग करने का आरोप है. जांच में इन 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्बन्ध में मनमाने ढंग से कार्य करने, सरकारी सम्पति का दुरूपयोग करने, सत्यापन के दौरान अभिलेख नहीं देने तथा आंगनबाड़ी केन्द्र से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ गंभीर अनियमितता बरतने की शिकायतें हैं.

इस कार्रवाई ने पूरे जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में दहशत पैदा कर दी है. दरअसल बीते 16 नवम्बर को बैरिया थानाध्यक्ष द्वारा भारी मात्रा में पोषाहार पकड़े जाने के बाद विभाग सतर्क हो गया था. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य पर पैनी नजर रखी जा रही थी. इसी बीच सीडीपीओ बैरिया एवं मुरलीछपरा ने इन 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्बन्ध में मनमाने ढंग से कार्य करने, सरकारी संपति का दुरूपयोग करने, सत्यापन के दौरान अभिलेख नहीं देने तथा केन्द्र से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ गंभीर अनियमितता की रिपोर्ट दी. 

इसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. कुछ कार्यकत्रियों ने नोटिस का जवाब भी दिया, लेकिन वह संतोषजनक नहीं था. वहीं, कुछ ने तो स्पष्टीकरण तक नहीं दिया. बैरिया व मुरलीछपरा की बाल विकास परियोजना अधिकारी की संस्तुति और जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद इन 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय आधारित सेवा समाप्त कर दी गई. इस बड़ी कार्रवाई से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है. 

Trending news