पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के साथ कैब चालक ने की अभद्रता, कंपनी ने मांगी माफी
Advertisement

पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के साथ कैब चालक ने की अभद्रता, कंपनी ने मांगी माफी

घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद जेएनयू की प्रोफेसर संतोष पंडित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा.

लखनऊ: एक पैर से विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा सिन्हा से लखनऊ एयरपोर्ट पर एक प्रतिष्ठित कैब कंपनी के चालक ने अभद्रता की. शराब के नशे में धुत कैब चालक ने बुकिंग के बावजूद अरुणिमा को बैठाने से इनकार कर दिया. विरोध करने पर उसने अपशब्द कहे.

बसपा के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

इंटरनेट पर वायरल हो गया घटनाक्रम का वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद जेएनयू की प्रोफेसर संतोष पंडित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.

लंगर खाकर करता था प्रैक्टिस, आज है टीम इंडिया का है बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

कैब सर्विस ने मांगी माफी
वहीं, मामला संज्ञान में आते ही कैब कंपनी के अधिकारियों ने अरुणिमा से संपर्क कर न सिर्फ उनसे माफी मांगी, बल्कि कैब के ड्राइवर को हटा भी दिया. हालांकि अरुणिमा ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है.

Viral Photo: नहीं हुई शादी तो क्या हुआ, पैसे देकर खाइए 'ससुराल जैसा खाना'

मुंबई से लखनऊ आई थीं अरुणिमा
बता दें कि अरुणिमा मुंबई से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आई थीं. फ्लाइट से उतरने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर आकर घर जाने के लिए कैब बुक की थी. उसी दौरान कैब ड्राइवर ने उनके साथ अभद्रता की.

दुनिया भर की इन सबसे ऊंची पर्वत चोटियों को कर चुकी हैं फतह
अरुणिमा माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली दिव्यांग महिला हैं. इसके साथ ही Mount Vinson (अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी ) पर चढ़ाई करने वाली दुनिया की पहली दिव्यांग महिला का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. अरुणिमा कृत्रिम पैर के सहारे अब तक किलीमंजारो (अफ्रीका), एल्ब्रूस (रूस), कास्टेन पिरामिड (इंडोनेशिया), किजाश्को (ऑस्ट्रेलिया) और माउंट अंककागुआ (दक्षिण अमेरिका) पर्वत चोटियों को फतह कर चुकी हैं. बता दें कि अरूणिमा सिन्हा को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

लड़की को डांस करता देख, खुद को ठुमके लगाने से नहीं रोक पाए हाथी, देखें खूबसूरत Video

मस्ती करने के चक्कर में बाल्टी में फंसा बच्चा, Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news