लखनऊ: रेप में नाकाम होने के बाद की थी पॉलिटेक्निक छात्रा की हत्या, एक अरेस्ट, 3 की तलाश
Advertisement

लखनऊ: रेप में नाकाम होने के बाद की थी पॉलिटेक्निक छात्रा की हत्या, एक अरेस्ट, 3 की तलाश

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ राजीव कृष्णा ने बंदरिया बाग स्थित कार्यालय पर प्रेस-कांफ्रेंस कर छात्रा हत्याकांड को लेकर कई अहम खुलासे किया हैं.

21 जून को लखनऊ में पुलिस को छात्रा का शव मिला था. (फाइल फोटो)

दिल्ली/लखनऊ: लखनऊ में पॉलिटेक्निक की छात्रा की हत्या के खुलासे के बाद अब तक चार आरोपियों में से पुलिस महज एक ही आरोपी को हिरासत में ले पाई है. जबकि, तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. आपको बता दें कि 21 जून को लखनऊ में पुलिस को छात्रा का शव मिला था. हादसे के करीब 21 दिन बाद गुरुवार (12 जुलाई) को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ राजीव कृष्णा ने बंदरिया बाग स्थित कार्यालय पर प्रेस-कांफ्रेंस कर छात्रा हत्याकांड को लेकर कई अहम खुलासे किया हैं.   

खुलासे में पुलिस ने बताया कि छात्रा के साथ 4 आरोपियों ने पहले रेप की कोशिश की लेकिन, नाकामी मिलने पर उन चारों ने मिलकर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के बैग से कॉपी, बैग और मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देख रही है. फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर पाई है और चार में से एक आरोपी राजेश रैदाश को सीतापुर से धर दबोचा. जबकि, तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.

सिलसिलेवार जानिए कब क्या हुआ
छात्रा पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी
21 जून को पुलिस को छात्रा का शव मिला
21 दिन बाद पुलिस ने छात्रा की हत्या का किया खुलासा
छात्रा के साथ रेप की कोशिश की गई- पुलिस
'नाकाम होने पर आरोपियों ने छात्रा को उतारा मौत के घाट'
हत्याकांड में चार आरोपियों का हाथ
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की हुई शिनाख्त
एक आरोपी राजेश रैदास पुलिस की गिरफ्त में
राजेश को सीतापुर से पुलिस ने हिरासत में लिया
पहले भी कई घटनाओं के अंजाम दे चुका है आरोपी
तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर
पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है

Trending news