तीन तलाक देकर घर से निकाला: मुकदमा दर्ज
Advertisement

तीन तलाक देकर घर से निकाला: मुकदमा दर्ज

उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किए जाने के बीच शाहजहांपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उदयपुर भुला गांव में रहने वाले हाशिम ने अपनी पुत्री अकरमा की शादी तीन वर्ष पहले बढऊ निवासी चांद मियां के साथ की थी.

शाहजहांपुर  : उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित किए जाने के बीच शाहजहांपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उदयपुर भुला गांव में रहने वाले हाशिम ने अपनी पुत्री अकरमा की शादी तीन वर्ष पहले बढऊ निवासी चांद मियां के साथ की थी.

उन्होंने बताया कि आरोप है कि कुछ ही दिन बाद 50 हजार रुपए की मांग को लेकर अकरमा को उसका शौहर चांद, ननद रिजवाना और नंदोई दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे और पिछली सात अगस्त को उसे मारापीटा. उसके बाद चांद मियां ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया.

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भी लगातार समझौते के प्रयास होते रहे लेकिन इसमें विफल रहने पर अकरमा की ओर से उसके शौहर समेत तीनों आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी घटना के बाद से लापता हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news