एमपीसी स्टाफ के धरने पर जाने की सूचना पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रॉक्टर चीफ़ के लंका थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची.
Trending Photos
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पास सुंदरलाल चिकित्सालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एमटीएस के स्टॉप कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए. बीएचयू अस्पताल में कार्य करने वाले करीब 400 से अधिक स्टॉप के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल का कार्य बाधित हो गया. एमटीएस स्टाफ का आरोप है कि पिछले 2 वर्षो से वह बीएचयू अस्पताल में कार्यरत हैं लेकिन उनको 2 महीने कम सैलरी दी जा रही है. इसी को लेकर आज सभी एमटीएस के स्टॉप काशी हिंदू विश्वविद्यालय के साथ सुंदरलाल चिकित्सालय का मुख्य गेट बंद करके धरना प्रदर्शन कर रहे है.
एमपीसी स्टाफ के धरने पर जाने की सूचना पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रॉक्टर चीफ़ के लंका थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची. धरना प्रदर्शन करने वाले स्टाफ का आरोप है कि जो कार्यदाई संस्था बीएचयू अस्पताल में कार्य कर रही है उसने अपने स्टाफ को कोई भी नियम बताने से इंकार कर दिया है कि वह छुट्टी के साथ - साथ पेमेंट कैसे करेगी.
जहां बीएचयू अस्पताल के सफाई कर्मियों को करीब 18 हज़ार पेमेंट मिल रहे हैं तो वही स्टाफ को 2 महीनों से सिर्फ तीन से चार हजार का ही भुगतान किया जा रहा है. जब इसकी शिकायत बीएचयू प्रशासन से की गई तो उन्होंने तकनीकी समस्या बताकर इस बात को टाल दिया.
वहीं एमटीएस कर्मचारियों के धरने करने को लेकर मौके पर पहुंचे कि चीफ़ प्रॉक्टर का कहना है कि धरना करने वाले एमटीएस के स्टॉफ का कहना है कि इनको 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है और दो महीने बाद सेलरी मिली भी तो है 3 हजार रुपए कम. जो पैसे कम मिले उसको दिलाया जाय और आगे से समय पर भुगतान करने की बात भी कही.