राज्यपाल कलराज मिश्र से सवाल किया गया की पाकिस्तान लगातार परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्यों धमकी दे रहा है, हमारी समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान का कश्मीर से कोई मतलब ही नहीं है. कश्मीर हमारा है. हमने अपना सारा काम किया है. उसके अंदर मनोवैज्ञानिक भ्रम पैदा हो गया है.
Trending Photos
त्रिपुरेश, देवरिया: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और देवरिया के पूर्व सांसद कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) शुक्रवार को देवरिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा और प्रदेश के मंत्री जय प्रकाश निषाद और जनपद के सभी विधायक मौजूद रहे. सभी ने पुष्प देकर राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra)को सम्मानित किया. वहीं कलराज मिश्र (Kalraj Mishra)ने कहा कि देवरिया ने हमें बहुत प्यार दिया है, जब मैं यहां से सांसद था तो हमने कोशिश की देवरिया का समग्र विकाश हो सके, यहां के सभी लोगों ने हमें सहयोग प्रदान किया.
लाइव टीवी देखें-:
जब राज्यपाल से सवाल किया गया की पाकिस्तान लगातार परमाणु युद्ध की धमकी दे रहा है. इसपर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्यों धमकी दे रहा है, हमारी समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान का कश्मीर से कोई मतलब ही नहीं है. कश्मीर हमारा है. हमने अपना सारा काम किया है. उसके अंदर मनोवैज्ञानिक भ्रम पैदा हो गया है. उसको लगता है कि कही पीओके न ले लें. अरे पीओओके तुमने स्वयं अधिकृत किया है, उसके बारे में आगे देखा जाएगा.