काशीपुर में पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मामला दर्ज और जांच शुरू
Advertisement

काशीपुर में पंचायत चुनाव नामांकन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मामला दर्ज और जांच शुरू

यह मामला बरखेड़ा गांव का है. ग्राम प्रधान फिरोज जब नामांकन करने जा रहा था, उसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.

प्रतीकात्मक फोटो.

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल हुआ है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो काशीपुर के बरखेड़ा गांव का है. पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार फिरोज के समर्थकों पर लगा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में माहौल गर्म है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया और आईटीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिया है. साथ ही जांच में मामले सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया जारी है. जानकारी के मुताबिक,  फिरोज जब नामांकन करने जा रहा था उस दौरान उसके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी की. कुछ लोगों ने इस नारेबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल पसर गया. हिंदूवादी संगठन के लोग थाना पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Trending news