शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ पिछले हफ्ते एलएलएम की छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को बाद छात्रा का पिछले तीन दिनों से लापता है. इस मामले पर आज (28 अगस्त) तो एलएलएम छात्रों ने छात्रा के लापता होने और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से स्वता सज्ञांन लेनी की अपील की है. छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के आरोप लगाए थे, वीडियो के वायरल होने के बाद से ही वह लापता है.
क्या है मामला
दरअसल, 24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कालेज की एलएलएम की छात्रा ने वीडियो वायरल किया, जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद से छात्रा लापता है. इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद भी मांगी थी.
लाइव टीवी देखें
परिवार ने दर्ज कराया केस
इस मामले पर मंगलवार को पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है. शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है.