Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2792448
photoDetails0hindi

एक और एक्सप्रेसवे के खुलने का काउंटडाउन शुरू! यूपी समेत 3 राज्यों की बनेगा लाइफलाइन, दिल्ली भी दूर नहीं

दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड इन तीन राज्यों का सफर एक एक्सप्रेसवे आसान करने वाला है, जिसका नाम है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे. इस पर फर्राटा भरने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है.

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

1/6
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन कार से दिल्ली से देहरादून तक इस एक्सप्रेसवे पर कार से निरीक्षण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे से जुड़ी तैयारियों को परखा. साथ ही निर्माण एजेंसियों को एक महीने के भीतर बाकी बचे काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बीते महीने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा भी कार से दौरा कर तैयारियां का जायजा ले चुके हैं.

 

कब हो सकता है एक्सप्रेसवे का लोकार्पण?

2/6
कब हो सकता है एक्सप्रेसवे का लोकार्पण?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फर्राटा भरने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके भव्य लोकार्पण की तैयारी की जा रही है. जुलाई के आखिरी में प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

 

तीन राज्यों का सफर होगा आसान

3/6
तीन राज्यों का सफर होगा आसान

बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तीन राज्यों से गुजर रहा है. यानी एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद तीन राज्यों (दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) का सफर आसान हो जाएगा. दिल्ली से देहरादून तक फर्राटेदार सफर कर पाएंगे. साथ की दिल्ली पर ट्रैफिक दबाव भी कम होगा.

कहां काम बाकी?

4/6
कहां काम बाकी?

दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. दिल्ली से सहारनपुर के बीच में दूसरे चरण में बाकी बचे काम को पूरा करने की तैयारी है. शामली में भाजू में अधूरे पुल का निर्माण भी पूरा हो चुका है. भाजू से बुटराड़ा और बुटराड़ा से लेकर लांक तक सर्विस लेन पर काम चल रहा है.

6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे

5/6
6 लेन का होगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे 6-लेन का होगा. जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से हेाकर देहरादून जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के शुरु होने से दिल्ली से गाजियाबाद, लोनी जाने वाले यात्रियों को खास फायदा मिलेगा. जाम का झाम कम होगा और कम समय में सफर पूरा हो सकेगा.

 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;