Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2767485
photoDetails0hindi

यूपी के एक-दो नहीं पूरे सात जिले हैं विदेश से सटे, GK के धुरंधर ही जानते होंगे जवाब

देशभर में 792 जिले हैं. यूपी में ही अकेले सबसे ज्यादा 75 जिले हैं. साथ ही क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का चौथा स्थान है. यूपी के सभी जिले किसी न किसी वजह से खास पहचान रखते हैं. यह अपनी संस्कृति, अनूठी परंपरा आदि की वजह से मशहूर हैं.

पैदल ही विदेश की सैर!

1/6
पैदल ही विदेश की सैर!

भारत के अलावा अन्य देश की यात्रा करने का सपना ज्यादातर लोगों का होता है. इसके लिए लोग फ्लाइट और शिप का इस्तेमाल करते हैं. 

7 जिलों की सीमाएं

2/6
7 जिलों की सीमाएं

लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत से आप पैदल ही विदेश की सैर कर सकते हैं. सुनने में भले आपको यह थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बिलकुल सच है. 7 जिलों की सीमाएं विदेश से सटी हुई हैं.

सात जिले

3/6
सात जिले

यानी उत्तर प्रदेश के सात ऐसे जिले हैं, जहां से पैदल जाकर ही आप विदेश घूम सकते हैं. चलिए आइए हम आपको बताते हैं इनके बारे में.

कितना बॉर्डर टच करता?

4/6
कितना बॉर्डर टच करता?

दरअसल यूपी की अंतरराष्ट्रीय सीमा सीमा नेपाल से लगी हुई है, जिसकी कुल लंबाई 579 किमी है. नेपाल में हर साल भारत से बहुत से टूरिस्ट घूमने जाते हैं.

कौन-कौन से जिले

5/6
कौन-कौन से जिले

इन 7 जिलों उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर और पीलीभीत जिले की सीमा नेपाल से लगी है. 

 

यूपी से सबसे बड़ी सीमा

6/6
यूपी से सबसे बड़ी सीमा

नेपाल की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भारत की सीमा सुरक्षा बल की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहती है. बिना चेकिंग के कोई भी बॉर्डर क्रॉस नहीं कर सकता. यूपी के अलावा उत्तराखंड, सिक्किम और बिहार इन राज्यों से भी नेपाल की सीमा मिलती है. सभी राज्यों में सबसे बड़ी सीमा उत्तर प्रदेश के साथ है.

 

;