Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794549
photoDetails0hindi

जाम की टेंशन खत्म! फोरलेन हाईवे को हरी झंडी, कन्नौज-फर्रूखाबाद से लखनऊ-कानपुर तक फर्राटेदार सफर

कन्नौज से फर्रूखाबाद तक का सफर अब और भी फर्राटेदार होने वाला है. यही नहीं लखनऊ और कानपुर जाने वालों को भी फायदा मिलेगा. फतेहगढ़ से गुरसहायगंज तक फोरलेन हाईवे का निर्माण कराया जाएगा. अभी यह टू लेन का था. लोक निर्माण विभाग के भेज प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.

फोरलेन होगा रूट

1/6
फोरलेन होगा रूट

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग ने फतेहगढ़ से गुरसहायगंज तक फोरलेन रोड के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था. अभी यह टून लेन का है. जिसक रूट को सड़क दोनों तरफ 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहित कर 22 मीटर चौड़ा किया जाएगा.  जिस पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. PWD के इस प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दिखा दी है.

 

ट्रैफिक दबाव होगा कम

2/6
ट्रैफिक दबाव होगा कम

बता दें कि फतेहगढ़-गुरसहायगंज रूट पर ट्रैफिक दबाव ज्यादा है. जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते बेवजह समय की बर्बादी होती है. इसी से छुटकारा पाने के लिए रोड को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था. जो अब मंजूर हो चुका है.

 

लाखों लोगों को फायदा

3/6
लाखों लोगों को फायदा

बता दें कि फतेहगढ़-गुरसहायगंज का इस्तेमाल कानपुर, कन्नौज व लखनऊ से आने वाले वाहन करते हैं. फोरलेन हाईवे बनने के बाद न केवल जाम के झाम की समस्या खत्म होगी बल्कि लोग फर्राटेदार सफर कर पाएंगे. यानी लाखों लोगों को इससे फायदा मिलेगा.

 

यहां बनेगा बाईपास

4/6
यहां बनेगा बाईपास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहगढ़ से गुरसहायगंज तक बनने वाले फोरलेन हाईवे पर कमालगंज कस्बे में घनी बस्ती को देखते हुए सात किलोमीटर लंबा बाईपास बनाया जाएगा. हाईवे में कन्नौज जिले में  केवल 7 किलोमीटर मार्ग ही चौड़ा होगा. ज्यादा काम फर्रूखाबाद जिले में होगा.

 

बजट जारी होते ही शुरू होगा काम

5/6
बजट जारी होते ही शुरू होगा काम

यह फोरलेन हाईवे बन जाने के बाद दोनों जिलों के लोगों को सुहाने सफर का मौका मिलेगा. इससे औद्योगिक क्षेत्र का भी विस्तार होगा. अब इंतजार बजट जारी होने का है, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग काम शुरू करेगा.

 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;