Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2684283
photoDetails0hindi

कौन था सैयद सालार मसूद गाजी? औरंगजेब से भी क्रूर गजनवी का सेनापति, मथुरा से सोमनाथ तक मचाई थी लूट

यूपी के संभल में महमूद गजनवी के सेनापति मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले के लिए पुलिस से अनुमति न मिलने पर नई बहस शुरू हो गई है. संभल पुलिस का तर्क है कि मसूद गाजी मोहम्मद गजनवी का भांजा था और इसने भारत के कई मंदिरों जिसमें सोमनाथ समेत कई को लूटा था. 

कौन था सैयद सालार मसूद गाजी?

1/9
कौन था सैयद सालार मसूद गाजी?

संभल पुलिस का कहना है कि ये मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में होता था, ये कुरीति थी, अब इस कुरीति को आगे नहीं चलना दिया जाएगा. 

मेले की अनुमति नहीं मिली

2/9
मेले की अनुमति नहीं मिली

ये कहीं से भी ठीक नहीं है, क्योंकि एक लुटेरे और हत्यारे के नाम पर मेला नहीं हो सकता है. इन तर्कों के आधार पर पुलिस ने तीन दिवसीय मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मेले के आयोजकों में रोष है. तो आइये जानते हैं कौन था मसूद गाजी? 

सोमनाथ मंदिर पर हमला

3/9
सोमनाथ मंदिर पर हमला

महमूद गजनवी की दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में गिनती होती है. महमूद गजनवी ने ही गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर लूटपाट की थी. इतना ही नहीं शिवलिंग को भी खंडित कर दिया था. 

20 मिलियन दीनार लूटा

4/9
20 मिलियन दीनार लूटा

इतिहासकारों के मुताबिक, महमूद गजनवी यहां से 20 मिलियन दीनार लूटकर ले गया था. साल 1026 में भीम प्रथम के शासन के दौर में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला बोला था. तब सैयद सालार मसूद गाजी महमूद गजनवी का भांजा था और सेनापति भी. 

कई हिंदू मंदिरों पर किया हमला

5/9
कई हिंदू मंदिरों पर किया हमला

कहा जाता है कि मसूद गाजी ने कई हिंदुओं मंदिरों को लूटा. इतना ही नहीं जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तन भी कराया. उसके रास्ते में जो भी रियासत आई उसे खत्म करते हुए कत्लेआम मचाया. 

ऐसे बहराइच पहुंचा

6/9
ऐसे बहराइच पहुंचा

मसूद गाजी हिन्दुस्तान में हमले करते हुए 1033 ई. में उत्तर प्रदेश के बहराइच पहुंचा. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में उसने राजाओं को लूट मचाने की कोशिश की. 

सुहेलदेव राजभर ने फौज बनाई

7/9
सुहेलदेव राजभर ने फौज बनाई

इसी समय उसका सामना श्रावस्ती के महाराजा सुहेलदेव राजभर से हुआ. उन्होंने उस दौर के 21 राजाओं के साथ मिलकर एक संयुक्त सेना तैयार की. सैयद सालार और राजाओं की संयुक्त सेना के बीच भीषण जंग हुई. महाराजा सुहेलदेव ने सालार को करारी शिकस्त दी.

बहराइच में है कब्र

8/9
बहराइच में है कब्र

जंग में मौत के बाद उसकी सेना ने बहराइच में ही उसे दफनाया. यहीं सैयद सालार मसूद गाजी की कब्र है.  दिल्ली के मुस्लिम सुल्तानों के शासन के दौरान में उसकी कब्र को दरगाह का रूप दिया गया. बाद में मेला लगने लगा. अब इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. संभल में तीन दिवसीय मेले की अनुमति नहीं दी गई है. 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

;