Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2794533
photoDetails0hindi

मोर भी इस पक्षी की सुंदरता से जलता होगा! उत्तराखंड की वादियों में मिलती है इसकी अनोखी झलक

मोनाल एक खूबसूरत पहाड़ी पक्षी है. इसकी रंगीन पंखों की आभा मोर जैसी लगती है. नीली, हरी और चमकीली कलगी इसे बेहद आकर्षक बनाती है. जानिए पूरी डिटेल...

1/6

Himalayan Monal Bird: दुनिया खूबसूरत जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है. आज हम आपको ऐसे पक्षी से मिलाने जा रहे हैं, जो सुंदरता के मामले में मोर से किसी भी मायने में कम नहीं है.

हिमालयन मोनाल

2/6
हिमालयन मोनाल

इस पक्षी का नाम हिमालयन मोनाल है तो अपनी अद्भुत खूबसूरती से किसी को भी मोहित कर सकता है. इसके पंख रंगीन गहरे नीले-हरे होते हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं.

लोफोफोरस इम्पेजानस

3/6
लोफोफोरस इम्पेजानस

हिमालयन मोनाल (लोफोफोरस इम्पेजानस) को इम्पेयन मोनाल और इम्पेयन तीतर भी कहा जाता है. यह हिमालय के जंगलों और झाड़ियों में पाया जाता है. 

चिंताजनक लिस्ट

4/6
चिंताजनक लिस्ट

यह फासियानिडे परिवार का हिस्सा है और IUCN रेड लिस्ट में इसे चिंताजनक लिस्ट में रखा गया है. यह नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी भी है. यह पक्षी लगभग 70 सेमी (28 इंच) लंबा होता है. नर का वजन 2380 ग्राम (84 औंस) और मादा का वजह 2150 ग्राम (76 औंस) तक होता है.

बहुरंगी पंख

5/6
बहुरंगी पंख

वयस्क नर के पूरे शरीर पर बहुरंगी पंख होते हैं. जबकि, मादा दूसरे तीतरों की तरह नर से रंग में अधिक फीकी होती है. हिमालयन मोनाल का मूल क्षेत्र अफगानिस्तान और पाकिस्तान से लेकर भारत, नेपाल, दक्षिणी तिब्बत और भूटान के हिमालय तक फैला हुआ है.

कहां पाया जाता है?

6/6
कहां पाया जाता है?

हिमालयन मोनाल हिमाचल, उत्तराखंड, नागालैंड, सिक्किम और नेपाल में पाया जाता है. हिमालयन मोनाल के आहार में मुख्य रूप से कंद, मेवे, कोमल पत्तियां, अंकुर और कीड़े-मकौड़े शामिल हैं. यह 6000 से 14000 फीट तक की ऊंचाइयों में अपना बसेरा बनाता है. इसका आकार 24 से 29 इंच तक होता है.

;