वाराणसी: अपने 68वें जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी, राज्यपाल राम नाईक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया. यहां से वे सीधे नारूर गांव पहुंचे. यहां पीएम ने NGO 'रूम टू रीड' से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के 200 बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. पीएम ने बच्चों के साथ बातचीत की. बच्चों ने गुलाब का फूल देकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. पीएम यहां से सीधे डीरेका गेस्‍ट हाउस के लिए रवाना हो गए जहां वह रात में ठहरेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों से बातचीत में पीएम ने कहा कि वे अपनी जिंदगी में स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता दें. पीएम ने बच्चों से कहा कि खेलोगे तो खिलोगे. लिखने से आपके विचारों से धार निकलेगा इसलिए लिखने की आदत डालें. आप अपने सवाल खुद से पूछें, इससे आपको बहुत फायदा होगा. पीएम ने एनजीओ की भी प्रशंसा की जो पिछले पांच सालों से इन छात्रों को मुफ्त में पढ़ाने का काम कर रही है. पीएम ने एक छोटी बच्ची वैष्णवी को गोद मे उठाया तो उस बच्ची ने पीएम को कविता सुनाई.


 



 


बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. बीएचयू में अटल इंक्‍यूबेटर सेंटरर का लोकार्पण भी करेंगे. प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए इलेक्ट्रिक संचालित मशीन का वितरण करेंगे.


 



 


362 करोड़ की IPDS योजना के तहत लोकार्पण किया जाएगा. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 3722 मजरों का लोकार्पण करने के अलावा नागेपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे. बीएचयू में रीजनल नेत्र चिकित्सा केंद्र का भी शिलान्यास रखेंगे.