UP: गंगा के बीचो-बीच बना रहे थे कच्ची शराब, मौके पर पहुंची पुलिस तो देखकर उड़े होश
Advertisement

UP: गंगा के बीचो-बीच बना रहे थे कच्ची शराब, मौके पर पहुंची पुलिस तो देखकर उड़े होश

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

फाइल फोटो

फर्रूखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने के साथ भारी मात्रा में लहन और शराब बरामद की है.

दरअसल लॉकडाउन के बीच शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इसीलिए किलाघाट में गंगा की धारा के बीच टापू जैसे छोटे से इलाके में माफिया झोपड़ी डालकर कच्ची शराब बना रहे थे, जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहगढ़, इंस्पेक्टर फर्रुखाबाद, चौकी इंचार्ज पांचालघाट ने मौके पर जाकर दबिश दी.

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए डीएम बन गए गुरू जी, ऑनलाइन पाठशाला के जरिए पढ़ा रहे नये-नये टॉपिक

क्षेत्र अधिकारी का कहना है कि गंगा के बीचो-बीच कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था. यहां पर 200 लीटर की ड्रम में शराब बनाई जा रही थी. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. जबकि पुलिस ने भागकर एक को धर दबोचा.

Watch live tv:

 

Trending news