आगरा: खनन माफिया के गुर्गों को रोका तो पुलिस पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, सिपाही की हालत गंभीर
Advertisement

आगरा: खनन माफिया के गुर्गों को रोका तो पुलिस पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, सिपाही की हालत गंभीर

पुलिस ने सात ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है, साथ ही मामला दर्ज कर फरार खनन माफियाओं के गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है.

आगरा: खनन माफिया के गुर्गों को रोका तो पुलिस पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, सिपाही की हालत गंभीर

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस पर बालू माफिया के गर्गों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अब भी फरार हैं. आरोप है कि बालू माफिया के गुर्गों ने रोके जाने पर अभयपुरा के पास किरावली चौकी के सिपाही राघवेंद्र यादव पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. हमले में सिपाही के साथ-साथ एक शख्स घायल है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक चंबल नदी से अवैध खनन की बालू लेकर 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आ रही थी. ऐसे में अभुयपुरा रेलवे फाटक के पास 7 ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका लिया गया, जबकि माफिया के गुर्गे 3 ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग खड़े हुए. जिसकी सूचना पर सिपाही राघवेंद्र यादव ने उनका पीछा किया तो माफिया के गुर्गों ने जान से मारने की नीयत से उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे सिपाही और एक युवक घायल हुआ है. वहीं माफिया के गुर्गे ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ भाग खड़े हुए. वहीं घायल सिपाही को ग्रामीणों ने किरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है.

उधर, पुलिस ने सात ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है, साथ ही मामला दर्ज कर फरार खनन माफियाओं के गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Trending news