मुरादाबाद: ADG के सामने हथियार नहीं खोल पाए पुलिसकर्मी, कहा-देख लीजिए पुलिसकर्मियों की हालत
Advertisement

मुरादाबाद: ADG के सामने हथियार नहीं खोल पाए पुलिसकर्मी, कहा-देख लीजिए पुलिसकर्मियों की हालत

एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद (ADG GRP Piyush Anand) ने पुलिसकर्मियों से हथियार खोलने को कहा, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी हथियार नहीं खोल पाया.

मुरादाबाद: ADG के सामने हथियार नहीं खोल पाए पुलिसकर्मी, कहा-देख लीजिए पुलिसकर्मियों की हालत

मुरादाबाद: एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद (ADG GRP Piyush Anand) ने सोमवार दोपहर जीआरपी लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने क्वार्टर गार्द में तैनात सिपाही से हथियार (इंसास) को खोलकर दिखाने को कहा, लेकिन सिपाही हथियार नहीं खोल सका. इसके अलावा उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों से हथियार खोलने को कहा, मगर कोई भी पुलिसकर्मी हथियार नहीं खोल पाया. कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने एसपी और सीओ से कहा कि देख लीजिए पुलिस कर्मियों की हालत है. इसके बाद वह आगे के लिए रवाना हो गए.

सम्मेलन सभागार का किया उद्घाटन
एडीजी जीआरपी पीयूष आनंद सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे लाइनपार स्थित जीआरपी लाइन पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सम्मेलन सभागार और आदेश कक्ष का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया.

खिड़कियो के शीशे मिले टूटे 
बैरक में पहुंच कर उन्होंने एक-एक बैरक चेक की. इस दौरान उन्होंने देखा कि बैरक में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे. जिन्हें अखबार से ढक रखा था. इसके अलावा टायलेट भी गंदे थे. उस वक्त जीआरपी लाइन के मैदान में बारिश का पानी भरा हुआ था. एडीजी ने इसे सही कराने के आदेश दिए हैं उन्होंने मेस का भी निरीक्षण किया. यहां पुलिस कर्मियों से खाने की क्वालिटी के बारे में पूछताछ की गई.

WATCH LIVE TV

Trending news